यह भविष्यफल 2016 वैदिक ज्योतिष के सिद्धांतों और नियमों पर आधारित है – आचार्य प्रवीन चौहान
प्रत्येक नव वर्ष और माह के आरंभ के साथ हमारी आशाएं भी बढ़ती हैं और ह्म एक बेहतर भविष्य की कामना करते हैं | किंतु माना जाता है कि भविष्य अपने आप में पहेली है, इसलिए जीवन में होने वाली घटनाओं का सटीक अनुमान लगाना कठिन है | परंतु यह भविष्यफल 2016 वैदिक ज्योतिष के सिद्धांतों और नियमों पर आधारित है | सभी बारह राशियों के वार्षिक राशिफल बताने का प्रयास यही है कि किन-किन बातों से आपको सावधान रहना है, जिससे कि आप उससे पहले से ही सतर्क रहें। वैसे तो हमारा प्रयास होता है की अत्यधिक सटीक और महत्वपूर्ण बातों को राशिफल 2016 में बताया जाये, परन्तु फिर भी पाठकों से अनुरोध है कि वह इसे अंतिम न मानें, बल्कि यदि कोई विषेश परिस्थिति या कार्य करने जा रहे हों तो विद्वान ज्योतिषियों का परामर्श अवश्य लें।
नए वर्ष के आने से पहले ही हम योजना बनाने लगते हैं कि आने वाले साल में हम ये काम करेंगें, ऐसा करेंगे, वैसा करेंगे आदि आदि। परंतु कुछ कार्य ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम पिछले साल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में सभी की इच्छा यही रहती है कि आने वाले साल में उन कामों को अंजाम तक पहुँचा पाएँ। कई बार ऐसा होता है की लाख कोशिशों के बावजूद भी कोई काम नहीं बनता, लेकिन नया साल उस काम की पूर्णाहुती करवा देता है। इन सबके पीछे ग्रहों की स्थिति, वर्तमान का गोचर तथा वर्तमान दशा /अन्तर्दशा का बहुत बड़ा हाथ होता है।
मेष राशिफल 2016:
राशिफल 2016 के अनुसार इस साल आपके गृहस्थ जीवन की बात की जाए तो इसमें कुछ उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। इस वर्ष माता के साथ संबंध बेहतर रहेंगे और आप उनसे अपने मन की सभी बातें साझा भी करेंगे। यदि आपके स्वास्थ्य की तरफ़ ग़ौर से देखा जाए तो पेट-संबंधी कुछ दिक़्क़तें हो सकती हैं, जैसे – बदहज़मी, यौन समस्या, जोड़ों में दर्द तथा शरीर के निचले हिस्सों में भी कुछ दिक़्क़तें हो सकती हैं। मौसम बदलने के साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ कुछ ज़्यादा हो सकती हैं। बिना सोचे-समझे कहीं भी निवेश करने से बचें। हालाँकि अगस्त के बाद आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा और जमा-पूँजी मेें भी वृद्धि होगी, परंतु वर्षभर शनि की ढैया रहने से खर्चा अधिक रहेगा। इस समय आपको व्याकुल होने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है। आपका ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके लक्ष्यों पर होना चाहिए। वर्ष का मध्य काल जैसे ही व्यतीत होगा, वैसे-वैसे आपकी परेशानियाँ भी कम होंगी और आप पहले से बेहतर ज़्यादा सुकून महसूस करेंगे। नए साल में कारोबारियों को मिला-जुला परिणाम मिलने वाला है। एकाग्रचित होकर होकर व्यापार के विस्तार के और नए कारोबार को शुरू करने के लिए सोचना कारगर होगा। प्रेम-संबंधों के लिए यह वर्ष अनुकूल नहीं है। वर्ष के मध्य काल के बाद प्रेम-संबंधों में मधुरता आने की संभावना है।
वृष राशिफल 2016:
राशिफल 2016 के अनुसार वर्षभर वृष राशि पर शनि की सप्तम(मित्र) द्रष्ठि रहेगी व वर्षारंभ से सितंबर तक मंगल की विशेष द्रष्ठि रहने से मिश्रित प्रभाव रहेगे। माँ के साथ कुछ नाराज़गी हो सकती है तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी भी कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं, अतः आप उनका ख़्याल रखें और व्यावहारों में संयम बरतें।। पिता जी के साथ इस वर्ष आपके संबंध बेहतर रहेंगे। इस वर्ष आप रोग-मुक्त रहने वाले हैं। लेकिन कुछ लोग मोटापे का शिकार हो सकते हैं, अतः खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शेयर बाज़ार से भी लाभ होने की संभावना है, लेकिन वर्ष के मध्य काल के बाद। वर्ष के प्रारम्भ मे अार्थिक स्थिति थोड़ी कमज़ोर रह सकती है। आपके लिए यह आवश्यक है कि जब तक आपकी नौकरी नहीं लग जाती है, वरिष्ठ लोगों के साथ अपने रिश्तेे को बनाए रखें। यदि आपका जीवनसाथी भी व्यापार में भागीदार है तो अधिक मुनाफ़ा हो सकता है। आर्थिक मामलों में पूरी एहतियात बरतें। नया साल आपके प्रेम-संबंधों में मिठास लाना वाला है। एक दूसरे के साथ आप हसीन पल बिताएंगे। शुरूआत में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन समय के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। इस वर्ष आपके एक से अधिक अवैध संबंध भी बन सकते हैं।
मिथुन राशिफल 2016:
मिथुन राशिफल 2016 के अनुसार इस साल आपके दाम्पत्य जीवन की बात करें तो, जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत रहेंगें। परंतु जीवनसाथी का आपके परिवारजनों के साथ विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य की बात करे तो कंधों, जननांगों और लिवर संबंधी कुछ परेशानी हो सकती है। पीठ दर्द से भी कुछ हद तक परेशानी हो सकती है। नियमित योग और स्वस्थ्य आहार आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। पैसे की बोछार लगातार होती रहेगी। दूसरे स्रोत से भी धन का आगमन होगा। इसके अलावा अपने ख़र्च पर लगाम लगा कर और ज़रूरत के हिसाब से पैसे ख़र्च करके भी पैसों की बचत की जा सकती है। आर्थिक मामलों में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतें। मीडिया के क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोगों के लिए यह साल सफलता के सारे द्वार खोलेगा। इस पेशे के अलावा आईटी और इंजिनियरिंग क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह साल अच्छे परिणाम देने वाला होगा। कारोबारियों को उम्मीद से ज़्यादा मुनाफ़ा होने वाला है। हालाँकि ग़लत तरीक़े से पैसा कमाना भी फ़ायदेमंद हो सकता है, लेकिन यह उचित नहीं है। विभिन्न स्रोतों से धन का आगमन होगा, लक्ष्मी आपके द्वार पर दस्तक़ देगी। आपके पाँचवें भाव का स्वामी शुक्र है जो आपको रोमांटिक बनाता है। कुल मिलाकर यह साल आपको ढेरों ख़ुशियाँ देने वाला है।
कर्क राशिफल 2016:
राशिफल 2016 के अनुसार इस साल परिवार के अन्य सदस्यों की वज़ह से कुछ घरेलू परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ आपका संबंध मधुर रहेगा। अच्छे सेहत के लिए दूषित आहार लेने से परहेज़ करें। आयुर्वेदिक दवा का सेवन करना उचित होगा। राहु आपके दूसरे भाव में लम्बे समय के लिए प्रवेश कर रहा है और देव गुरु बृहस्पति अगस्त के बाद आगे वाले घर में प्रवेश करेगा। इन दोनों परिस्थितियों में आर्थिक मामलों को लेकर आपको बहुत ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। इस वर्ष धन प्राप्त होने का प्रबल योग है, अतः घबराएँ नहीं। हालाँकि आपकी कोई भी ग़लत कदम धन-हानि का कारण बन सकता है। 2016 का वर्ष आपको सफलता और प्रतिष्ठा दिलाने वाला होगा। नई नौकरी के लिए समय उपयुक्त है। कुछ लोगों को पदोन्नती का तोहफ़ा भी मिल सकता है। यदि ख़ुद का कारोबार है तो नाम भी मिलेगा और दाम भी। आपके प्रतिद्वंदी आपकी नक़ल करने की कोशिश करेंगे, लेकिन वे पूरी तरह से विफल रहेंगे। प्यार-मोहब्बत के लिए यह साल सर्वथा अनुकूल है। अधेड़ के साथ प्यार हो सकता है। इसके अलावा भिन्न स्तर के इंसान के साथ भी प्रेम-संबंध पनपने की संभावना है। आपके रिश्ते अधिकांशतः ज़्यादा दिन तक नहीं टिकते हैं।केतु का आठवें घर में प्रवेश करना पुरुष जातकों के लिए जननांग से संबंधित दिक्क़तें खड़ी कर सकता है।
सिंह राशिफल 2016:
राशिफल 2016 के अनुसार आपकी राशि वर्ष 2016 की उन राशियों में से एक है जिनके सितारे चमकने वाले हैं। वर्षारंभ से मध्य अगस्त तक सिंह राशि मे गुरु का संचार रहने से बिगड़े हुए कम बनेंगे वर्षभर शनि की ढेय्या रहने से कुछ उतार-चढ़ाव भी होंगे, लेकिन वे आपकी ख़ुशियों में किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुँचाएंगे। 31 जनवरी के बाद आपकी मानसिक स्थिति थोड़ी प्रभावित हो सकती है। लेकिन चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। वज़न बढ़ने का ख़तरा है, इसलिए मिठाई, घी और मक्खन से दूरी बनाकर रहें। इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति बेहद ही शानदार रहने वाली है। कार्यों के प्रति आपके समर्पण से आय में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं रहेगी। 11 अगस्त के बाद आपकी आय में अप्रत्याशित वृद्धि होने वाली है। वर्तमान नौकरी के अलावा अन्य स्रोत से भी आपको लाभ मिलेगा। बृहस्पति की महादशा से गुजर रहे लोगों को दोगुना फ़ायदा होने वाला है। इस वर्ष अपेक्षाकृत ज़्यादा मुनाफ़ा होने वाला है, लेकिन आपकी सभी मनोकामनाएँ अगस्त के बाद ही पूरी होगी। प्रेम-संबंध वैवाहिक संबंध में बदल सकता है। आपकी ज़िन्दगी शांति, प्यार-मोहब्बत, सामंजस्य और समझदारी से परिपूर्ण रहेगी। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य का आप भरपूर आनंद ऊठाएँगे।
कन्या राशिफल 2016:
इस साल देवगुरु बृहस्पति आपकी राशि रहेंगे जीवनसाथी के साथ मतभेद होगा, लेकिन परिवारजनों के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे, हालाँकि यहाँ भी वैचारिक मतभेद होने की संभावना है। भाई-बहनों के रिश्तों की बात करें तो यह अनुकूल नहीं रहेगा, यही हाल मामा के रिश्तों के साथ भी हो सकता है। चेहरा, पाचन-तंत्र, गला और आँत से संबंधित शिकायत हो सकती है। स्वस्थ्य आहार लेने और योग करने से इन परेशानियों से बचा जा सकता है। कोई पुरानी बीमारी फिर से आपको परेशान कर सकती है। नए साल में आर्थिक हानि स्पष्ट रूप से नज़र आ रही है, लेकिन इस मामलें में आप भाग्यशाली हैं। मीडिया से जुड़े लोगों को इस वर्ष लाभ मिलने वाला है। अगस्त के बाद आपकी राशि मे गुरु के संचार के कारण आपका प्रदर्शन और बेहतर होगा जिसके परिणामस्वरूप आपका नाम होगा। वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से सहायता मिलेगी। किसी भी प्रकार से धन इक्कठा करने की कोशिश करें, भाग्य आपका साथ अवश्य देगा। यदि आप किसी रिश्ते को शुरू करना चाहते हैं तो यह साल सबसे बेहतर है। दूसरी तरफ जो लोग किसी के साथ रिश्ते निभा रहें हैं उनको भी आत्मिय सुखों की प्राप्ति होगी। हालाँकि अगस्त तक अपने रिश्तों में किसी प्रकार के ख़टास को पैदा न होने दें, इससे आप दोनों के बीच दूरियाँ बढ़ेंगी और रिश्ते ख़राब हो सकते हैं।
तुला राशिफल 2016:
तुला 2016 राशिफल बता रहा है कि संतान से बार-बार विवाद होने की संभावना है और उनकी सेहत को लेकर भी परेशानी हो सकती है। आँखों में परेशानी, सरदर्द, जोड़ों में दर्द जैसी कुछ समस्याएँ हो सकती हैं। नियमित रूप से व्यायाम करने से ऐसी बीमारियों से निजात मिल सकता है। हालाँकि कुछ विशेष परेशानी नहीं होने वाली है, लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना कोई बुरी बात नहीं है। शनि साढ़ेसाती का प्रभाव अभी वर्षभर(उतरती अवस्था) रहेगा | ऐसे समय में आपकी मुसिबतों का कारण आपका ग़लत निर्णय, ग़लत निवेश और अनुचित फ़ैसलें हो सकते हैं। इसलिए पूरी सावधानी बरतें। वरिष्ठों और सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। नई नौकरी मिल सकती है और सैलरी में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है।किसी भी प्रकार के भूमि संबंधी लेन-देन में दो-चार लोगों के सलाह लेकर ही फ़ैसला लेना आपके लिए हितकर होगा। इस वर्ष सोच-समझकर पैसे ख़र्च करेें और उधार लेने से परहेज़ करें।इस वर्ष आपको प्रेम-संबंधों से सुख नहीं मिलने वाला है। जो लोग किसी के साथ रिश्ते निभा रहें हैं उनको भी काफ़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। दोनों तरफ़ से विश्वास की कमी रह सकती है। सुझ-बुझ से काम लें और रिश्तों को बरक़रार रखने की हर-संभव कोशिश करें।अपनी भावनाओं पर काबू रखें और किसी ऐसे इंसान के प्रति आकर्षित होने से बचें जो आपके सामाजिक परिवेश से भिन्न हो, क्योंकि छवि धूमिल होने की संभावना है।
वृश्चिक राशिफल 2016:
वृश्चिक राशिफल 2016 के मुताबिक़ पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। संतान से ख़ुशी मिलेगी, लेकिन उनका ज़िद्दी रवैया आपको कभी-कभी परेशान कर सकता है। यदि वैवाहिक जीवन में आप ख़ुशियों को लाना चाहते हैं तो जीवनसाथी के साथ सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करें।ह्रदय और पेट संबंधी कुछ परेशानी हो सकती है। पैर में भी दर्द से दो-चार होना पड़ सकता है। अतः इस वर्ष सेहत को लेकर थोड़ा सज़ग रहें। शेयर बाज़ार बेहतर लाभ होने की संभावना है, इसलिए इसमें अपनी सहभागिता बनाए रखें। किसी वरिष्ठ के साथ तक़रार होने की प्रबल संभावना है, अतः इस प्रकार के विवादों से बचने के लिए अपने स्तर पर पूरी तरह से एहतियात बरतें। कारोबार से इस वर्ष आप अच्छे मुनाफ़े की उम्मीद कर सकते हैं। अवैध स्रोतों से भी दोगुना मुनाफ़ा होने वाला है। लघु व्यवसाय से भी आपको बेहतर मुनाफ़ा मिलेगा, इसलिए इस पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि इसके बावज़ूद भी वर्ष के कुछ दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रेम-संबंधों से प्रसन्नता मिलने वाली है, लेकिन अगस्त के बाद। एक ऐसा भी समय आएगा जब आप दोनों के बीच बात-चित भी बंद हो सकती है। ऐसे समय में हाथ-पर-हाथ धरे बैठने के बज़ाय इस समस्या को दूर करने का विकल्प ढूंढ़ना बेहतर होगा। इससे आपको समय की बर्बादी के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।
धनु राशिफल 2016:
राशिफल 2016 कहता है कि वर्ष पारिवारिक सदस्यों के साथ कुछ तर्क-वितर्क होने की संभावना नज़र आ रही है। हालाँकि समझदारी से इसे टाला जा सकता है। पिता के साथ कुछ मतभेद हो सकता है और आप दोनों के बीच हमेशा कुछ न कुछ तनाव भी रहने वाला है। अगस्त के बाद संबंधों में मधुरता आएगी। आँखों में समस्या हो सकती है और चश्मा भी लग सकता है। जिन लोगों को पहले ही चश्मा लग चुका है उनकों चश्में का नंबर बढ़वाना पड़ सकता है। धार्मिक कार्यो मे रुचि बड़ेगी| आपके उत्साह में कमी रहेगी और कमज़ोरी महसूस होगी।यदि शनि की दशा चल रही है तो अधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। जितना ज़्यादा हो सके धन की बचत करने की कोशिश करें और फ़िज़ूल के ख़र्चों पर नियंत्रण रखें। किसी भी दस्तावेज़ पर दस्तख़त करने की ग़लती न करें, क्योंकि इसके लिए आपके साथ ज़ोर-जबरदस्ती भी की जा सकती है । आपके प्रदर्शन से आपके आगे के कॅरियर को काफ़ी लाभ होगा। जिनका अपना व्यवसाय है, उन्हें बेहतर लाभ मिलने वाला है। आर्थिक फ़ैसले लेते समय पूरी सावधानी बरतें अन्यथा भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें । निश्चित तौर पर आपको बेहतर परिणाम मिलेगा। यदि आप किसी के साथ रिश्ते निभा रहे हैं तो रिश्तों के बीच किसी प्रकार के संदेह को पैदा न होने देंजीवनसाथी का प्रेमपूर्ण रवैया आप दोनों को और क़रीब लाएगा।
मकर राशिफल 2016:
वर्षभर राशिस्वामी शनि की स्वग्रही द्रष्ठि रहेगी मकर राशि का भविष्यफल कहता है कि सबके साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण रखें और व्यवहारों मे संयम लाएँ। ख़ुद को मानसिक तौर पर ख़ुश रखने की कोशिश करें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और नियमित रूप से टहलना आपकी अच्छी सेहत का राज़ हो सकता है। हरी पत्तेदार सब्ज़ियों को अपने आहार में शामिल करें।कुछ लोगों को ज़्यादा नुकसान भी हो सकता है और कुछ लोगों को कम, लेकिन नुकसान का होना तय है। इसलिए ऐसे समय में अनावश्यक रूप से पैसे ख़र्च करना उचित नहीं है। समझदारी से पैसे ख़र्च करने की कोशिश करें केतु जिनके खराब भावों के कार्यों का स्वामी होगा उनको ज़्यादा हानि हो सकती, बाकी लोगों को नहीं। नई और बेहतर नौकरी पाने की आपकी मुराद भी पूरी होगी।व्यापार में आपको नए भागीदार भी मिल सकते हैं। ग्रहों के स्थान में तमाम परिवर्तनों के बावज़ूद भी आपको मुनाफ़ा प्राप्त होगा, साथ ही कारोबार का भी विस्तार होगा। सरकारी सौदे और समझौतों से आपका लाभ दोगुना होने वाला है। आपको कुछ नए निवेशक भी मिलेंगे। यदि आप किसी के साथ डेटिंग कर रहे हैं तो सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। कुछ लोग थोड़ा रोमांटिक हो सकते हैं और अपनी रूची के लोगों से मिल भी सकते हैं।हालाँकि आपके उपर आरोप भी लग सकता है और आपकी छवि भी खराब हो सकती है।
कुम्भ राशिफल 2016:
राशिफल 2016 के अनुसार कुंभ राशि के जातकों को परिवार के सदस्यों का लगभग पूरे साल सहयोग मिलेगा, जिसके कारण आप मानसिक रूप से शांत रहेंगे। वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद मिलेगा, लेकिन अगस्त के बाद कुछ मतभेद हो सकता है। यदि माता-पिता के साथ संबंधों की बात करें तो आपका संबंध बेहतर रहने वाला है। पार्टनर के साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा समय बिताने की कोशिश करें। निरोगी काया के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएँ। धूम्रपान और शराब से दूरी बनाकर ही रहें तो बेहतर होगा, अन्यथा सेहत को ज़्यादा नुकसान हो सकता है। पैसा अर्जित करना बहुत मुश्किल है, लेकिन उड़ाना आसान। इसलिए व्यर्थ में धन बर्बाद न करें। नौकरी से संबंधित सभी मामलों में यह साल आपके लिए बेहतर साबित होगा। पदोन्नती होगी तथा सैलरी भी बढ़ेगी। साझेदारी वाले कारोबार में ज़्यादा सतर्कता बरतने की ज़रूरत है, पार्टनर के साथ किसी प्रकार के विवाद को न पनपने दें। कारोबार के लिहाज़ से यह वर्ष आपके लिए शुभ रहने वाला है।व्यस्त दिनचर्या के कारण अपने प्यार को ज़्यादा समय नहीं दे पाएंगे। यदि आप किसी के साथ पहले से ही रिश्ते निभा रहें हैं तो स्थिति में कुछ ख़ास बदलाव नहीं होगा। यदि किसी के प्रति आपके दिल में प्यार है तो इस वर्ष आप उसे ज़ाहिर कर सकते हैं। सफलता मिलने के ज़्यादा आसार हैं।
मीन राशिफल 2016:
राशिफल 2016 के नज़रिए से यह साल आपके गृहस्थ जीवन के बारें में सितारों का कहना है कि इसे लेकर अगस्त तक आपको कुछ परेशानी हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करने के आपके सभी प्रयास विफल हो सकते हैं। सेहत के मामले में आँत, लिवर, किडनी और रक़्त जनित समस्या हो सकती है। खान-पान के प्रति बेहद ही सजग रहें और सीमित मात्रा में आहार लें। इस वर्ष कुछ नए सामान भी ख़रीदेंगे और पैसों की बचत भी करने में कामयाब रहेंगे। धार्मिक कार्यो मे रुचि बड़ेगी| वर्ष 2016 सफल होने के लिए आपको ढेरों मौक़े देगा, परंतु आपकी क़ाबिलियत उन मौक़ों को पहचानने में ही है। नई नौकरी मिल सकती है, हालाँकि नई नौकरी नहीं मिलने तक वर्तमान नौकरी को छोड़ना बेवकुफ़ी भरा काम होगा। यदि आपने नई नौकरी मिलने से पहले वर्तमान नौकरी छोड़ दिया, तो नई नोकरी के लिए लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। नए कारोबारियों से आपका संपर्क बनेगा। उनके साथ काम करके आप एक नए मुक़ाम को प्राप्त करेंगे।शनि की दशा से गुजरने वालों को यह साल बेहतर मुनाफ़ा देने वाला है।अगस्त के मध्य तक किसी ख़ास के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट न करें।
साढ़ेसाती: तुला राशि पर अंतिम अवस्था मे, वृश्चिक राशि पर मध्य आवस्था मे व धनु राशि पर प्रारम्भिक अवस्था मे रहेगी|
हमें आशा है कि वर्ष 2016 का यह राशिफल आपको आने वाली संभावनाओं का मार्ग दिखाएगा और संभावित कठिनाइयों की ओर संकेत करके उनसे बचने में मददगार साबित होगा। आप सभी का कल्याण हो!
ज्योतिशचार्य प्रवीन सिंह चौहान