Click here for English version
जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन का क्रेज लोगों में 100 साल से भी ज्यादा समय से बना हुआ है और करियर के लिहाज से यह क्षेत्र कभी भी आउटडेटेड होने वाला नहीं है।
आजकल कई लोग मीडिया जगत में जाने के लिए काफी उत्सुक रहते है। जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन का क्रेज लोगों में 100 साल से भी ज्यादा समय से बना हुआ है और करियर के लिहाज से यह क्षेत्र कभी भी आउटडेटेड होने वाला नहीं है। 21वीं सदी में करियर विकल्प के रूप में मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में काफी बदलाव आया है। आज के दौर में मास कम्युनिकेशन काफी विविधता वाला क्षेत्र है, जो तकरीबन हर इंडस्ट्री के साथ जुड़ा हुआ है। आज, लगभग हर संस्थान बड़े पैमाने पर मीडिया के प्रति उत्साही लोगों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा रहा है। यदि आप उत्साही हैं, क्रिएटिव हैं और लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो मास कम्युनिकेशन का फील्ड आपके लिए सही विकल्प है। अब सवाल उठता है कि आप मीडिया जगत में किस तरह ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं और अपना नाम कमा सकते हैं।
ज्योतिष एक ऐसा विषय है जिसके द्वारा उचित करियर चुनने मे मार्गदर्शन लिया जा सकता है। यदि आप प्रिंट जर्नलिज्म, इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशंस, विज्ञापन, फिल्म्स, रेडियो जर्नलिज्म, न्यूज एंकरिंग में करियर की योजना बना रहे हैं, तो जानते हैं कि पत्रकारिता में जाने के लिए आपका कौन सा ग्रह सबसे सबसे ज्यादा शक्तिशाली होना चाहिए? ग्रहों का विभिन्न राशियों में स्थित होना भी व्यवसाय का चयन करने में सहायता करता है।
1: जन्मकुंडली के भाव: तीसरा पांचवा और दसवां भाव
आपकी जन्मकुंडली में तीसरा भाव (third house) कम्युनिकेशन की मौजूदगी को प्रदर्शित करता है। यह बोलने और शब्दों के चयन की कला को दर्शाता है। इस प्रकार, तीसरा भाव जनसंचार के सभी उपकरणों जैसे टेलिविजन, समाचार पत्र और रेडियो के बारे में जानकारी देता है, जिसमें बेहतरीन कम्युनिकेशन और बोलने के कौशल की आवश्यकता होती है। वही कुंडली का पांचवा भाव शिक्षा को दर्शाता है और यह व्यक्ति को अच्छे से बोलने की क्षमता प्रदान करता है। जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए दोनों की बहुत जरूरत होती है। साथ ही जन्मकुंडली का दसवां भाव जातक के कारोबार का है। मात्र गुण होना ही पर्याप्त नहीं हैं, उन्हें एक आकर्षक करियर में तब्दील करना चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में आपकी जन्मकुंडली के दसवें भाव की मजबूती जरूरी है, जो यह निर्धारित करती है। ऐसे में अवसरों का लाभ उठाने और करियर को नई दिशा देने के लिए आपकी जन्मकुंडली में इन तीनों भावो का शक्तिशाली होना जरूरी है।
2: महत्वूपर्ण ग्रह: मंगल, बुध और बृहस्पति
व्यक्ति की पहचान उसकी वाणी के द्वारा होती हैं। बुध को ज्योतिष शास्त्र में वाणी का कारक माना जाता है। साथ ही बुध ग्रह पेन (pen) का प्रतीक माना गया है, वहीं मंगल ग्रह का ज्योतिष में अलग ही महत्व है। इस मंगल को मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी और पराक्रम व ऊर्जा का कारक माना जाता है। और ये ग्रह स्याही (ink) को दर्शाता है। कुंडली में मंगल और बुध का संयोजन ठीक उसी तरह है, जैसे पेन और स्याही का होता है। यह संयोजन अभिव्यक्ति और विचारों को प्रेरित करता है, जो किसी पत्रकार के दो प्रमुख गुण होते हैं।
वैदिक ज्योतिष के नौ ग्रहों में बृहस्पति को ही ‘गुरु’ की उपाधि मिली है। जातक के शिक्षा तथा विकास के लिए कुंडली में बृहस्पति (Jupiter) का स्थान देखा जाता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बृहस्पति संपादन कार्य को दर्शाता है। यदि आपकी जन्मकुंडली में मंगल, बुध और बृहस्पति शुभ स्थिति मे मौजूद हैं तो यह स्थिति पत्रकारिता के क्षेत्र मे सफलता दिलाने मे सक्षम है।
3: ग्रहों की स्थिति व योग:
ग्रह और भावों के साथ ही कुछ ऐसी ग्रह स्थिति, ज्योतिषीय योग होते हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में सफलता का कारण बनते है जो निम्न प्रकार हैं:
ऐसा देखा गया है कि मिथुन, कन्या, वृषभ, तुला, मकर और मीन लग्न के लोग लेखन कार्य से जुड़े होते हैं। ज्यादातर बड़े लेखक इन्हीं लग्नों में जन्मे हैं। पत्रकार अच्छा व्यवहार विश्लेषक वक्ता होता है, वाणी प्रभावशाली होती है। जब कुंडली में द्वितीय भाव में बुध उच्च राशि में हो तो जातक अच्छा पत्रकार बनता है। बुध दशम भाव में गुरु के साथ हो, द्वितीय भाव में चन्द्र हो तो ऐसा जातक समाचार पत्रों, पत्रिका का संपादन या प्रकाशन का कार्य करता है। सफल एंकर बनने के लिए शुक्र, बुध, चंद्रमा व गुरु का महत्व सर्वोपरि है। जन्मकुंडली में यदि सरस्वती का योग बन जाए तो आप उच्चकोटि के लेखक हो सकते हैं। संपादन कार्य में कल्पनाशक्ति की आवश्यकता रहती है। इसलिए कल्पनाकारक चंद्रमा की शुभ स्थिति भी वांछित है। हालांकि, सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन बहुत जरूरी है, लेकिन जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति व स्थान भी आपके करियर को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Published In: www.samachar4media.com